हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले प्रथम से छठवें स्थान तक तीनो जनपदों से छात्र/छात्राओं की सूची मांगी
आजमगढ़ 5 मई 2018 -- मण्डलायुक्त एस0वी0एस0 रंगाराव की अध्यक्षता मे आयुक्त सभागार मे ग्राम विकास कार्यक्रमों एवं स्वच्छ भारत मिशन, सोशल सेक्टर तथा स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। ग्राम विकास कार्यक्रमो की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड सीडिंग के खराब प्रगति पर आयुक्त श्री रंगाराव ने आजमगढ़, मऊ, बलिया के संबंधित खण्ड विकास अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा हैै कि जल्द से जल्द से आधार कार्ड की सीडिंग कराते हुए प्र्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विकास खण्ड से संबंधित गांव मे जाकर आवास की जांच करें तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत जो अपात्र लाभार्थी हैं, यदि उनको भुगतान किया जा चुका है तो रिकवरी की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की खराब प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों पर चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दिये। इसी क्रम मे मनरेगा की ब्लाक वार प्रगति की समीक्षा मे जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड बिलरियागंज मे कुल 114 ग्राम पंचायते हैं जहां मनरेगा के अन्तर्गत कोई कार्य नही हुआ है, इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होने जिस-जिस विकास खण्ड मे मनरेगा का कार्य नही हुआ है तो संबंधित खण्ड विकास अधिकारीयों को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देश दिये है। मनरेगा के लम्बित भुगतान मे वर्ष 2017-18 की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट की है तथा उन्होने कहा है कि वर्ष 2015-16 तथा 2016-17 के मनरेगा का लम्बित भुुगतान होने की दशा मे उसे श्रम दान कराकर डिलीट करा दें। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत डीपीआरओ आजमगढ़, मऊ तथा बलिया से शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध मे बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। उन्होने डीपीआरओ आजमगढ़, मऊ तथा बलिया से कहा कि शौचालय निर्माण मे प्रगति लाने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शौचालय का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आयुक्त श्री रंगाराव द्वारा सोशल सेक्टर की समीक्षा मे समाज कल्याण के अन्तर्गत संचालित शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना तथा पण्डित दीनदयाल राष्ट्रीय आश्रम पद्धति विद्यालय तथा उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास द्वारा संचालित योजनायें निःशुल्क बोरिंग योजना तथा पण्डित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा किया गया। शिक्षा की समीक्षा के दौरान संयुुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ को निर्देशित करते हुए कहा कि हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा मे अधिकतम अंक प्राप्त करने वालों मे से 6 छात्र/छात्राओं को प्रथम छठवें स्थान तक मण्डल के तीनो जनपदों से छात्र/छात्राओं को चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्यालयों मे शौचालय बनने की प्रगति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर आयुक्त एस0वी0एस0 रंगाराव द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मे मण्डल के आजमगढ़, मऊ तथा बलिया तीनो जनपदों के जिला अस्पतालों मे चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, 108, 102 एम्बूलेंस सेवायें, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, शल्य प्रगति तथा प्रधानमंत्री मातृत्व बंदन आदि संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा किया गया। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, उपायुक्त मनरेगा मऊ, उपायुक्त स्वतः मनरेगा आजमगढ़, अपर निदेशक स्वास्थ्य आजमगढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, मऊ तथा बलिया, डीपीआरओ आजमगढ़, मऊ तथा बलिया, डीडीओ विजय विजय कुमार, समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जनपद के समस्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment