.

सुभासपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रधान ने ग्रहण की सदस्यता, सगड़ी विधानसभा अध्यक्ष बने

आजमगढ़:: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद काजी अरशद ने कहा कि आज पार्टी से मुस्लिम समुदाय जुड़ रहा है और सबको साथ लेने के मंत्र  पर पार्टी सभी वर्ग के लोगों को जोड़ रही है।  लोग पार्टी की नीतियों और माननीय ओमप्रकाश राजभर जी की नीतियों को देखते हुए इसमें अपनी आस्था जाता रहे हैं। इसी क्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद काजी अरशद ने पार्टी को मजबूत करने की दिशा में मज़बूत कदम उठाते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के महमूद अहमद, ग्राम प्रधान ढोलीपुर तहसील सगड़ी को  विधानसभा अध्यक्ष सगडी नामित कर दिया। इस अवसर पर महमूद अहमद ने कहा कि मैं पार्टी के हित में कार्य करूंगा और मा०ओम प्रकाश राजभर जी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहेल देव भारती समाज पार्टी, कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुसार चलूँगा।  डॉ०एलबी राज भर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सय्यद काजी अरशद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष प्रभारी बनाया जाना पार्टी के हित में सार्थक होता जा रहा है, और पार्टी से मुस्लिम समुदाय जुड़ रहा है।  महमूद अहमद ग्राम प्रधान ढोली पुर को विधानसभा अध्यक्ष सगड़ी नामित किए जाने से समाज में अच्छा संदेश जाएगा,पार्टी को और मजबूती मिलेगी।  शराब बंदी को लेकर के प्रदेश के महिलए बहुत उग्र रूप धारण कर चुकी है श्रीमती राधिका पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच के तत्वधान में 20 मई को महिला महासम्मेलन जनपद बलिया में हमें जा रहा है यहां से शराब बंदी का शंखनाद गूंजेगा ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment