आजमगढ़:: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बाजार के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने सोमवार की सुबह शहर की तरफ आ रहे बाइक सवार दो युवकों को बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कप्तनागंज थाना क्षेत्र के बड़सरा आईमा गांव निवासी मृत सुबाष 45 पुत्र राम प्रसाद की भतीजी की शादी अगामी 11 मई होनी है। जिसकी तैयारी घर में जोरो से चल रही थी। सोमवार की सुबह कुछ जरूरी समान लेने के लिए सुबाष अपाची बाइक से अपने मित्र चन्दन 30 पुत्र जहंगू तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव निवासी के साथ बाइक से शहर की तरफ आ रहा था कि जैसे ही कप्तानगंज पैट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससें सुबाष की मौके ही मौत हो गई जबकि चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से चंदन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र दो पुत्री है पत्नी उषा का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृत सुबाष चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता था 11 मई को भतीजी की शादी होनी थी जिसकी तैयारी को लेकर दस दिनों घर आया हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment