मुहम्मदपुर :: आजमगढ़ :: ब्लाक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आँवक स्थित बैक आफ बड़ौदा के कर्मचारियों एवं बैंक मैनेजर की कार्यशैली से रुष्ट होकर बैंक के ग्राहक सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने ही नारेबाजी करने लगे और कहने लगे कि या तो कार्य शैली में सुधार करो नहीं तो ट्रांसफर होकर जाओ। बताया जाता है कि मदारपुर निवासी अबू ओबैदा के भतीजी के मोबाइल पर लगभग 8:30 बजे सुबह किसी अज्ञात ने फोन किया की मैं बैंक ऑफ बड़ौदा से बोल रहा हूं आपका खाता बंद होने वाला है और आप अपना एटीएम का पिन नंबर बता दीजिए नहीं तो खाता बंद हो जाएगा इस पर उसने अपना एटीएम का पिन नंबर बता दिया इसके बाद उसने अपने परिजनों से यह बात बतायी तो परिजन हैरान हो गए । आए हुए कॉल के नंबर पर फोन लगाने लगे तो कवरेज एरिया से बाहर बताने लगा। पीड़ित जुबेदा खान के चाचा आबू ओबैदा ने अपनी भतीजी जुबेदा खान के साथ आनन फानन में बैक आफ बड़ौदा गए, वहां पहुंचकर जब 10 बजे बैक मैनेजर आए तो उन्होंने घटना की जानकारी दी और खाता के संचालन पर रोक लगाने को कहा तो बैंक मैनेजर ने कहा कि आप लोग टोल फ्री नंबर पर बात कर खाता बंद करवा दीजिए, अभी नेटवर्क नहीं चल रहा है जबकि पीड़िता जुबेदा खान ने बताया कि हम लोग बैंक मैनेजर से खाता बंद करने के लिए रिक्वेस्ट करते रहे लेकिन बैंक मैनेजर एम् के आजमी ग्राहकों को पैसा देने में व्यस्त रहें और हम लोगों की एक नहीं सुनी और 10:37 पर के अकाउंट से 48000 रुपया निकल गया । इसकी जानकारी जब मोबाइल पर मैसेज आया तब लगी इन सब बातों को लेकर वहां मौजूद ग्राहकों में असंतोष हो गया। लोग कहने लगे की जनवरी माह से एक तरफ पासबुक प्रिंटर खराब पड़ा है वही बैंक अधिकारी व कर्मचारी ग्राहकों से अपशब्द का प्रयोग करते हैं जिससे आए दिन लोगों में तो असंतोष रहता ही है। इतने पर बैंक ग्राहक नारेबाजी करते हुए बैंक मैनेजर के खिलाफ ट्रांसफर की मांग करने लगे। मुख्य रूप से चंद्रमा ,अबू शाहमा,शायमनाथ,असलम ज़ीशान,शाकिब,हिना कौसर,नाहिद कौसर, सुधाकर तेतर देवी,हरेंद्र,शारिब असलम, परमीन बंनो, सहनारा बानो,एकराम, खालिद, आदि लोगों ने बताया कि जनवरी माह से पासबुक प्रिंटर खराब है हम लोगों के आपने पासबुक पर प्रिंट कराने के लिए बार-बार आना पड़ता है सबसे ज्यादा समस्या तो मनरेगा कर्मियों के मजदूरी को लेकर होती है। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि लगभग 4 दिन पूर्व पासबुक प्रिंटर बनाने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं बना सका जल्द ही इसे बनवा दिया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment