आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासन के मानक के अनुरूप विद्यालय में कार्य न पाए जाने पर एक प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया जिससे महकमे में हड़कंप मच गया है । प्रधानाध्यापक की जहा छात्रों की कम संख्या के बावजूद मध्याह्न भोजन में अधिक संख्या दिखाने का आरोप है तो निलंबित सहायक अध्यापक पर आरोप है कि बिना चहारदीवारी पूरी बनवाए ही धन निकाल लिया है। निलंबित लोगों में बिलरियागंज खंड शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अलाउद्दीनपट्टी के घनश्याम यादव व हरैया खंड शिक्षा क्षेत्र के इटैली के प्रधानाध्यापक माहेश्वरी राय शामिल हैं। अधिकारियों ने अलाउद्दीनपट्टी के विद्यालय के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की चहारदीवारी अधूरी पाया था ,वहां केवल 40 मीटर ही चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था जबकि खाते से एक लाख 17 हजार रुपये निकले थे । इस पर लगभग 70 हजार रुपयों की रिकवरी का आदेश शिक्षक घनश्याम को दिया गया था लेकिन उन्होंने जमा नहीं किया। ऐसे ही अधिकारियों ने इटैली विद्यालय का निरीक्षण किया था जहाँ यहां कुल 58 छात्र पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष केवल चार छात्र ही उपस्थित मिले थे। एमडीएम पंजिका पर एक मई से तीन मई तक 30 प्रतिदिन 30 से ज्यादा संख्या दिखलाई गयी थी। दोनों जगह अनियमितता स्पस्ट होने पर बीएसए ने निलंबन की कार्यवाही कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment