आजमगढ़:: शहर की घनी आबादी वाले सकरी गलियों में भी किसी विवाद या घटना की सूचना पर डायल 100 की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच सकेगी। डायल 100 योजना के तहत जिले में 43 बाइक मिली है। इसकी तैनाती शहर से लेकर ग्रामीण थानों के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में की जाएगी। इस क्षेत्रों में गलियां सकरी होने के चलते बड़े वाहन नहीं जा पाते थे। जिस वजह से अक्सर पुलिस के विलंब से पहुंचने की शिकायत आती थी। डायल 100 को प्रबावी बनाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के घनी आबादी में तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए 43 बाइक मिली है। शहरी क्षेत्र में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना आने के 10 से 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे की जल्द से जल्द पहुंच कर मदद की जा सके। लेकिन शहर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां गलिया सकरी होने के चलते यह वाहन जल्दी मौके पर नहीं पहुंच पाते। विलंब से पहुंचने पर पुलिस की काफी किरकरी होती थी। पुलिस के अधिकारियों तक को इसका जवाब देना पड़ता था। इसको देखते हुए डायल 100 के लिए बाइक की मांग की गई थी। शासन की ओर से जिले को 43 बाइक मिली है। इन सभी बाइकों को शहर के घनी आबादी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा। सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ परिक्षेत्र विजय भूषण तथा पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि द्वारा डायल 100 के 18 मोटर साइकिल तथा जनपद-आजमगढ़ के प्रत्येक थानों के लिये 25 नये मोटर साइकिल क्राइम कन्ट्रोल हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चयात पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्ऱ तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सैन्य सम्मेलन व क्राइम मीटिंग किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चन्द्र गंगवार, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधीकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment