.

दुर्घटनाएं ! निमंत्रण की भाग दौड़ में ट्रक की चपेट में आने से 03 युवकों की मौत,एक गंभीर

फूलपुर/आजमगढ़:: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर के पास रविवार की देर रात को शादी निमत्रंण से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरकडीह गांव निवासी अरूण राजभर 28 पुत्र रामबुझारत रविवार की देर शाम को गांव के ही दो अन्य इन्द्रेश 23 पुत्र विनोद,शीतला 30 पुत्र देवतादीन के साथ बाइक से एक शादी निमंत्रण में गये हुए थे। ये लोग देर रात को निमत्रंण से लौट से रहे थे कि जैसे ही हाजीपुर के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससें अरूण व इंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शीतला गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा और शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था। अरूण राजभर कार पेंटर का कार्य करता था उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। परिजन में कोहराम मचा हुआ है। वही इन्दे्रश की अभी शादी नहीं हुई थी।
शादी निमंत्रण से वापस आ रहे थे बाइक सवार युवक,जौनपुर में हुआ हादसा
लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अगेहता निवासी 25 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मृत्यु पर गांव मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के अगेहता निवासी पूर्व प्रधान रविन्द्र यादव के मामा के घर केराकत थाना क्षेत्र के समोधीपुर गाँव से जनपद जौनपुर के तियरी बारात गयी हुई थी। वहीं बारात से भोजन करके एक ही बाइक पर सवार तीन युवक दीपक यादव 25 पुत्र रविंद्र यादव पूर्व प्रधान निवासी अगेहता तथा विपिन 20 पुत्र सभाजीत यादव निवासी अगेहता व सुरेंद्र यादव 35 पुत्र सुरजू यादव निवासी चौकी नसरतपुर वापस आ रहे थे कि जौनपुर जनपद के ही बिथार गांव के पास रविवार की रात पौने दस बजे के करीब उनकी बाइक गौरा बादशाहपुर से जौनपुर की ओर जा रही एक अन्य बाइक से टकरा गयी। दीपक बाइक से नीचे गिर गया तथा और पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। जौनपुर जनपद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में दीपक की मृत्यु की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तथा घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूत्रों के अनुसार वह तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment