आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर रविवार की रात को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए। मृत युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जनपद अं बेडकर नगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के इंदोरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय अमित कुमार पुत्र गंगा प्रसाद रविवार की शाम को बरात में शामिल होने के लिए गया था। रात को लगभग दस बजे वह अपने दो अन्य मित्रों के साथ बारात से बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में अहरौला थाना क्षेत्र के झगड़ा पाकड़ गांव के समीप पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक हल्के रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पाकर अमित के परिजन भी मौके पर आ गए थे। दूसरी दुर्घटना अहरौला क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप रविवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे हुई। झारखंड प्रांत के मूल निवासी 35 वर्षीय ईश्वर पुत्र चमराउ अतरौलिया क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था। वह रविवार की दोपहर को ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर ईंट गिराने के लिए जा रहा था। अहरौला क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप पहुंचा था। अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली से वह नीचे गिर गया। ट्रैक्टर के नीचे कुचल जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment