आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढों ने पूरे परिवार के सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया। वही पीड़ित लोगों का आरोप है कि हमलावर घर में रखे नगदी व जेवरात भी लेकर चले गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंधरापुर थाने के एक गांव की 20 वर्षीया युवती को सोमवार को सुबह उसके घर के सामने ही पड़ोस का युवक छेड़खानी करने पर उतारू हो गया। युवती के विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा। तब तक लाठी-डंडे से लैस होकर आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने युवती के घर पर धावा बोल दिया। घर में घुस कर युवती के साथ ही उसके माता-पिता और चाची को मारपीट कर घायल कर दिया और घर के अंदर जेवरात आदि लूट कर धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बेहाशी हालत में युवती के पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा युवती सहित तीन अन्य को भी भर्ती कराया। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार की देर रात में दुबरहन बुजुर्ग निवासी पंकज,अमरजीत पुत्रगण मूरत,सूरत पुत्र मटरू, दिनेश पुत्र रामअवध के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मगर गिरफ्तारी न होने से पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment