शाहगढ़ (आजमगढ़) 08 मई। मुबारकपुर नगर के अमिलो खास में मंगलवार को सांय 5 बजे हाजी शमीम अहमद चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों से आये घुड़सवारों ने प्रतिभाग किया। चौथी वार्षिक शानदार प्रतियोगिता में फाइनल प्रतियोगिता में चौसा बिहार से आये मालिक विरेन्द्र यादव के घुड़सवार हीरा यादव ने प्रथम स्थान पाकर विजयी रहे तो दूसरे स्थान पाने वाले आजमगढ़ के सीहीं निवासी रामआश्रय यादव मालिक के घुड़सवार टिघुरी यादव दूसरे स्थान पर रहे तथा मुबारकपुर अमिलो से मालिक हाजी शमीम के घुड़सवार तौहीद को तीसरा स्थान पाकर ही संतोष करना पड़ा। प्रथम विजेता को साईकिल, द्वितीय को कूलर फैन व तृतीय को फर्राटा पंखा तथा शील्ड दिया गया। चेतक प्रतियोगिता के पहले चक्र में विरेन्द्र यादव के घुड़सवार हीरा यादव प्रथम स्थान पर रहे और दूसरे स्थान पर हाजी शमीम के घुड़सवार तौहीद ने दूसरा स्थान दर्ज कराया। इसी क्रम प्रतियोगिता के दूसरे चक्र में रामाश्रय यादव के घुड़सवार टिघुरी सीहीं प्रथम स्थान पाया तो हरीराम यादव के घुड़सवार विकास यादव ने दूसरे स्थान पर ही रहे। इसी प्रकार प्रतियोगिता के तीसरे चक्र में हाजी शमीम के घुड़सवार ठाकुर ने पहला स्थान पाया तो पिन्टु के घुड़सवार नकुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार फाइनल मैच प्रतियोगिता में बिहार ने प्रतियोगिता कर अपना कब्ज़ा जमाया। आजमगढ़ को दूसरे स्थान पर तो मुबारकपुर अमिलो को तीसरा स्थान ही मिल सका। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ज़ियाउल्लाह अंसारी व अब्दुल हक लोहरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया संयोजक अली आजम के अलावा ग्राम प्रधान इस्माइल फारूकी, राम आश्रय यादव, मुकर्रम मलिक, श्याम नरायन, निजामुद्दीन, दाऊद फारूकी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment