.

निर्माण कार्याें में मानक और गुणवत्ता के साथ समयवद्धता का भी ध्यान रखें : मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण दो अधिकारीयों से मांगा स्पष्टीकरण
आज़मगढ़ 8 मई -- मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कहा है कि निर्माण कार्यों मंे जहाॅं मानक और गुणवत्ता जरूरी है वहीं परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर हर हालत में पूर्ण करने का भी ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी और अनावश्यक रूप से कार्य रोक दिया जाना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जनपदों में 50 लाख तथा उसे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उक्त समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी देने हेतु कोई अधिकारी उपस्थित नहीं थे। इसपर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता विद्युत को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बैठक से अनुपस्थित रहने के कारणकार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद वाराण्सी के अधिशासी अभियन्ता को भी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया जनपद बलिया के जिला कारागार में बाउण्ड्री वाल निर्माण का कार्य विवाद के कारण काफी दिनों से रुका हुआ है। इस पर उन्होने असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 15 मई से पूर्व विवाद का हल निकाल कर कार्य पुनः प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी सप्ताह में उनके द्वारा उक्त निर्माण कार्य का मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो निर्माण कार्य विवाद के कारण बाधित हो रहे हैं, उस विभाग के अधिकारी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के साथ तत्काल मौके पर जायें तथा समस्या का समाधान करते हुए निर्माण कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगाम किया कि आगामी बैठक में कोई भी कार्य विवाद के कारण रुका हुआ नहीं मिलना चाहिए। जनपद बलिया के रतसड़ में लगभग पूर्ण हो चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र्र में तत्काल ओपीडी शुरू कराने हेतु अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने 50 लाख तथा उससे अधिक लागत एक-एक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो भी धनराशि मिल गयी है उसके सापेक्ष कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करंे। इसी के साथ उन्होंने सचेत किया कि यदि धनराशि की उपलब्धता के बावजूद अनावश्यक रूप से कार्य रोका जाता है या लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं पाई जाती है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद आज़मगढ़ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरवां हेतु पूरा पैसा दे दिया गया है परन्तु कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा कार्य अत्यन्त धीमी गति से किया जा रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय का निर्माण कार्य अगस्त तक हर हालत में पूरा करते हुए उसे हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार सेतु निगम द्वारा आज़मगढ़ में तीन कार्य सिधारी हाईडिल के पास ओवर ब्रिज, हरबंशपुर में पुल निर्माण तथा घाघरा नदी पर 1276 मीटर के पुल का निर्माण कराया जाना है। सेतु निगम द्वारा अवगत कराया गया कि ओवर ब्रिज और हरबंशपुर के पुल का कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जबकि घाघरा नदी के पुल का भी कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जनपद मऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर के धनराशि पूरी दे दी गयी है परन्तु कार्य की प्रगति अपेक्षानुसार नहीं है। इस पर मण्डलायुक्त ने उक्त स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य दो सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने हेतु उप्र समाज कल्याण निगम को निर्देशित किया। उन्होने अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड मऊ को निर्देश दिया रिंग बांध पर जो भी कार्य कराया जाना है उसके लिए शासन से तत्काल बजट की मांग कर कार्य बरसात से पहले ही पूर्ण कराया जाये। मण्डलायुक्त श्री रंगाराव ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराया जा रहा है उसके मानक और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अपने विभाग से सम्बन्धित निर्माणीन कार्यों का मौके पर जाकर लगातार जायजा लेते रहें तथा गुणवत्ता की भी जाॅंच कराये। जनपद आज़मगढ़ में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य देवगाॅंव के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य भवन का निर्माण पहले पूर्ण करें तत्पश्चात आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाये। इसी के साथ उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया मुख्य भवन का कार्य पूर्ण होते ही उसे स्वास्थ्य सेवायें प्रारम्भ करा दी जायें।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एनएल यादव, सहायक निदेशक पशुपालन डा. जीसी द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक एपी वर्मा, डीडीसी मण्डी परिषद गिरधारी लाल, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम राजेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद आज़मगढ़ महेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता नलकूप लवकुश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment