लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनपुर चेवार निवासी विंध्यवासिनी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी के घर सोमवार की रात चोरो शौचालय की छत के सहारे घर की छत पर चढ गये तथा छत में लगे आंगन की जाली को खोलकर नीचे घर मे उतर कर घर में रखे सामान छत पर ले जाकर तितर बितर करके छोड़ दिये तथा लाखों के आभूषण ले उड़े। जिसमें परिजनों के अनुसार 6 सोने के चैन, 2 झुमका, 6 जोड़ी चांदी के पायल, 2 बाली, करधनी,पैजनी, नथिया,मांग टीका आदि थे जिनके साथ घर मे रखे 3 हजार नकदी भी समेट लिये और फरार हो गए। परिजनों को इसकी जानकारी मंगलवार को सुबह तब हुई जब उनकी नींद खुली। डायल 100 पुलिस को इसकी सूचना देने पर पुलिस ने पंहुच कर मौका मुआयना किया। परिजनों के अनुसार अभी 3 दिन पूर्व ही घर में रामायण था जिसमें शामिल होने के लिए उनके भाई देवी प्रसाद तिवारी उर्फ कतवारू जो अंडमान निकोबार मे अध्यापक पद पर कार्यरत हैं वह भी सपरिवार घर आए थे। उनके परिवार का भी आभूषण इस चोरी में चला गया।
Blogger Comment
Facebook Comment