.

फरिहा :: पुलिस सहित खुफिया तंत्र की मुस्तैद निगहबानी से शान्ति,हटाए गए थानाध्यक्ष

फरिहा में भारी संख्या में फ़ोर्स की हुई तैनाती,वाराणसी के हायर सेंटर में चल रहा युवती का उपचार
हिन्दू युवा वाहिनी का दल भी पंहुचा फरिहा पुलिस चौकी 

आगमगढ़। एक युवक द्वारा दलित युवती को जलाकर मारने की कोशिश करने के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया था । हालकि प्रशासन ने दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत किया है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस व पीएसी तैनात है। वहीं रातों रात निजामाबाद थानाध्यक्ष को हटाकर प्रभार चंद्रभाष्कर द्विवेदी को सौंप दिया गया है। बता दें कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव की दलित बस्ती में सोमवार की देर शाम एक युवक दलित के घर में घुस गया। बताया जा रहा है उसने घर में मौजूद 18 वर्षीय युवती का पहले मोबाइल नम्बर मांगा, न मिलने पर उसके साथ छेड़ाखानी की। युवती ने विरोध किया तो युवक ने उसे मारापीटा और उसके शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी युवती चीखते हुए बाहर की तरफ भागी तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और किसी तरह आग बुझाया। वहीं युवक ने दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी । घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। झुलसी युवती का उपचार वाराणसी में चल रहा हैं जहा हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं आरोपी युवक मोहम्मद शफी पुत्र मोहम्मद रफीक का उपचार पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद उपजे तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी और कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी जुटे हुए है। एसपी सिटी सुभाष चंद गंगवार व सीआें सदर मो.अकमल खां खुद मौके पर रूककर स्थित पर नजर बनाये हुए हैं। हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। वहीं देर रात हुई छेड़खानी के मामले में परिजन ने तहरीर दे दिया था पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया हेै। वही खुफिया तंत्र भी एलर्ट है। एसपी सिटी का कहना है कि स्थिति सामान्य है। मंगलवार को ही हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल निजामाबाद थाना क्षेत्र की फरिहा चौकी पहुंचा और पश्चिम पट्टी गांव की रहने वाली दलित किशोरी के मामले में अब तक हुई कार्यवाहियों के बारे में पूछा। चौकी पर मौजूद एसपी सिटी, सीओ व अन्य थानाध्यक्ष से वार्ता करने पर पता लगा कि किशोरी लगभग 90 प्रतिशत झुलस गयी है जिसका ईलाज बीएचयू में चल रहा है। वहीं अभी तक मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment