आजमगढ़: देर रात से घर में लौटने पर पिता ने बेटे को डांट लगा दी जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद क्रोध में बेटे ने ईंट से प्रहार कर दिया जिससे पिता की मौत हो गयी। मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के गंजोधरपट्टी गांव का है। गांव के निवासी ललसू राम (50) के चार बेटे और एक बेटी है। ललसू राम मेहनत मजदूरी करता था। सोमवार को उसका तीसरे नंबर का बेटा जितेंद्र घर वालों को बताए बगैर कहीं चला गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर लौटा। नाराज ललसू राम ने जितेंद्र के देर से घर आने पर उसे डांट फटकार लगाई। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई। तभी जितेंद्र ने जमीन पर पड़ी ईंट से ललसू राम के सिर पर प्रहार कर दिया। सिर में चोट लगने पर ललसू राम जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। परिवार के लोग जब तक उसे अस्पताल ले जाने का प्रबंध करते कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ललसू राम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ललसू राम की पत्नी लक्ष्मीना देवी ने तहरीर देकर अपने बेटे जितेंद्र के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ बूढनपुर रामजन्म ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment