जमीन सम्बंधित विवादों पर समय से कार्यवाई न होने कारण ही ला एंड आर्डर खराब होता है -मंडलायुक्त
सरायमीर/आजमगढ:: थाना दिवस पर शनिवार को अचानक मंडलायुक्त के थाना पर पंहुच जाने से लेखपालों व पुलिस कर्मियो मे हड़कम्प मच गया और फरियादियों मे प्रसन्नता दिखी। क्योकि बार बार थाना दिवस पर निर्णय न होने के कारण लोग परेशान थे। आज आये मामलों में चक मार्ग,बैनामादरो को जमीन पर कब्जा न मिलना आदि मामले मुख्य रूप से थे , मंडलायुक्त ने मामलो की सुनवाई करते हुए मातहतों को तुरन्त निस्तारण का निर्देश दिये। मंडलायुक्त एस.वी.एस रंगाराव ने शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर सरायमीर थाने पहुंच कर फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को लेकर कुछ का मौके पर ही निस्तारण करने के लिये पुलिस व लेखपाल टीम को आदेश दिया। जिसमे सभी मामले जमीन से सम्बंधित थे । उन्होंने पूर्व मे थाना दिवस रजिस्टर निस्तारित किये गए प्रार्थना पत्रों पर सही निर्णय न लिए जाने पर लेखपाल व राजस्वनिरक्षक को फटकार लगायी और कहा कि जमीन सम्बंधित विवादों पर समय से कार्यवाई न होने कारण ही ला एंड आर्डर खराब होता है। राजस्व निरक्षक सरायमीर को रविवार कों अभिलेखों के साथ अपने आवास पर तलब किया। इतना ही नही सरायमीर कस्बे व थाने पर विगत दिनो हुई घटना की जानकारी नये थानध्यक्ष सरायमीर मनोज सिंह से ली वर्तमान समय मे कस्बे की स्थिति जानकारी ली और पूछा की क्या कार्यवाही की गयी ,उन अभिलेखों को देखा और दिशा निर्देश दिया । फरियादी यह कहते सुने गये कि काश इसी तरह बडे साहब थाना दिवस पर आते तो जनता का काफी भला होता और समस्याओं का सही रुप से निदान होता।
Blogger Comment
Facebook Comment