.

मार्टीनगंज:: व्यवस्था से तंग फार्मासिस्ट ने दे दिया त्यागपत्र, मचा हड़कंप

स्वास्थ केन्द्र पर व्याप्त भरस्टाचार के प्रति उठाया था कदम,नही हुई कार्यवाही 
मार्टीनगंज:: आजमगढ़ :: स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर व्याप्त अनियमितताओं तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए घपलो को उजागर करने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व उपरोक्त मे लिप्त कर्मचारियों के उत्पीड़न के घलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फर्मासिस्ट ने अपना त्यागपत्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मार्टिनगंज को सौंप दिया। साथ ही त्यागपत्र को वाट्सप के द्वारा उप मुख्य चिकित्साधिकारी फूलपुर को भी प्रेषित कर दिया। गौरतलब है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज मे इस समय दो फर्मासिस्ट कार्यरत हैं जिसमे फर्मासिस्ट सतेन्द्र शुक्ला की नियुक्ति 27 नवम्बर 2017 मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्टीनगंज के लिए हुई है। सतेंद्र शुक्ला जब से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आये तभी से उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त कुरीतियों व भरस्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया था । जैसे रैबीज इन्जेक्शन का पैसा,पर्ची पर बाहर से दवाएं मरीजों से मगांना,प्रसूता महिलाओं के लिए भोजन का न बनना,प्रसव कराने का पैसा,जननीसुरक्षा मे पैसा,जन्मप्रमाण पत्र मे पैसा,मेडिकल मे पैसा आवास के आवंटन आदि में घपला आवासो के रहते हाई रेट राशनमनी को लेना जिसको आवास की उपलब्ध नही है,उसका एच आर काटना,ड्यूटी मे अनियमितता आदि को शिकायती पत्रो के माध्यम से समय समय पर अधिकारियों के संज्ञान मे लाना ही प्रताड़ित होने का कारण बना जैसा की उनका कहना है। उच्चाधिकारियों के भी सज्ञान होने के बाद भी किसी तरह की कारवाई न होने के कारण ब्यवस्था से क्षुब्ध होकर पांच मई शनिवार को नौकरी से अपना त्यागपत्र प्रभारी चिकित्साधिकारी मार्टीनगंज डॉक्टर मुंशीलाल पटेल को सौप दिया तथा उक्त की सूचना वाट्सअप द्वारा उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी फूलपुर डॉक्टर परवेज अख्तर को देदिया। इस सम्बन्ध मे जब डिप्टी सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा जानकारी हुई है। देखना पडेगा क्या परेशानी है एकाध परेशानी को दूर किया गया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment