.

.

.

.
.

गंदगी और बीमारियों के वाहक सूअरों के खुले आम विचरण पर भारत रक्षा दल ने सौंपा ज्ञापन

आज़मगढ़ 27 मई , गंदगी फैलाने और बिमारियों की शानदार सवारी सूअर अब निपाह वायरस का वाहक बन गया है इसलिए नगर क्षेत्र में खुलेआम घूमने वाले सुअरों को प्रतिबंधित किये जाने की मांग भारत रक्षा दल ने उठाई और इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने आये मंडल प्रभारी मोहम्मद अफज़ल ने कहा की नगर में बड़ी संख्या में घूम रहे सुअर बड़ी समस्या बने हुए हैं गंदगी फैलने के साथ बीमारी के वाहक ये सूअर नगर में आतंक मचाये हुए हैं | इसी क्रम में कोर कमेटी के सदस्य डॉ राजीव पांडे ने कहा है कि प्रतिदिन नगर में हर सडक व गली इनके मल मूत्र से पट जाती है और यह मल-मूत्र लोगो के पैरों में चपक कर घर में पहुच जा रहे है जिससे बड़ी परेशानी होती है और सूअर धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजा घरों में भी चले जाते है और काफी संख्या में सडकों पर घूम रहे है। इस क्रम में नगरअध्यक्ष मनीष कृष्ण साहिल ने कहा है कि इन सुअरों के मालिकों को निर्देश दिया जाए की वे सुअरों को अपने बाड़े में रखे ,खुला न छोड़े यदि वे ऐसा नहीं करते है तों नियमानुसार सुअरों को पकडवाकर उनकी नीलामी कर दिया जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दिया की इस समस्या पर अतिशीघ्र कारवाही नहीं हुई तों हम नगरपालिका कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे | आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मास्टर तारिक अजाज, मो० अफज़ल, अकरम फारुखी ,जावेद अंसारी , धर्मवीर अरुण सिंह , अजय विश्वकर्मा, प्रतीक मोदनवाल, श्रवण गुप्ता ,सत्यम श्रीवास्तव विवेक शर्मा, ओम प्रकश पांडे, विशाल ,सुरेंदर यादव, गौरव, अमर नाथ गिरी , राज किशोर सिंह ,ओमकार ,जान्नेद्र चौहान, रंजित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment