.

जहानागंज:: घर पर चढ़ मारी युवक को मारी गोली,घायल हालत में भर्ती


मामले को संदिग्ध मान रही स्थानीय पुलिस,जांच में जुटी 
जहानगंज :: आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव में रविवार की दोपहर को चार पांच की संख्या में आए हमलावरों ने एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया जिससे हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का कारण हमलावरों से चल रही आपसी रंजिश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दौलताबाद गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश सिंह पुत्र राम अवतार सिंह का गांव के ही निवासी तेजबहादुर सिंह आदि से आपसी रंजिश काफी दिनों से चल रही है। कुछ दिनों पूर्व किसी वारंट के आधार पर पुलिस ने रमेश के विपक्षी को ठाणे पर बैठाया था। आरोप है की विपक्षी तेजबहादुर सिंह को शक था की उसकी मुखबिरी रमेश सिंह ने ही पुलिस से की थी ,जिससे दोनों पक्षों में तनातनी और बढ़ गयी थी । रमेश के भाई ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने रमेश को जान माल की धमकी भी दी थी रमेश ने शनिवार को इस धमकी के बारे में एसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र भी दिया था। रमेश के परिजन का आरोप है कि रविवार की दोपहर को लगभग बारह बजे चार-पांच की संख्या में हमलावर उसके दरवाजे पर आए। दरवाजे के सामने बैठे उसको लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली बाएं हाथ में लगने से वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गई। घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहानागंज थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में है और मेडिकल रिपोर्ट देख कर तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment