सरायमीर::आजमगढ :: सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के निकट ग्राम कनैथा के पास मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को किसी ट्रेन से कटी लाश की अविनाश यादव उर्फ संदीप 32वर्षीय पुत्र लालबहादुर यादव ग्राम तोवा थाना निजामाबाद के रुप मे शिनाख्त हुई थी। मृतक लखनऊ मे रहकर प्रापर्टी कि काम करता था। वह 13अप्रैल को घर पर आया था। परिवार के लिए उसकी मौत अबूझ पहेली बानी हुई है। मृतक अपने भाईयों मे दूसरे नम्बर का था, यह लोग केवल तीन भाई थे और कोई बहन नहीं है । बड़ा भाई अनिरुद्ध यादव रोटी रोजी के चक्कर मे मुम्बई रहता है जो सूचना पाकर घर पर आ गया और छोटा भाई अमित यादव ग्राम तोवा मे कक्षा पाच तक के बच्चों का स्कूल चलाता है। पिता का देहान्त हो गया है । मां का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी व एक तीन वर्षीय बच्ची अनन्या बतायी जारही है । भाई की इस तरह ट्रेन के कट कर मौत पर भाई अमित यादव का कहना है कि हम लोगों की समझ मे कुछ भी नहीं आ रहा है। किसी से हमारी दुशमनी भी नहीं है और हम तीनों भाई रोजी रोटी मे लगे हुए हैं । हम कुछ भी कहने की स्थिति मे नही है की भाई क्यों और कैसे यह कदम उठाया और घटना का कारण क्या है? घटना स्थल से थोड़ी दूर बाईक खड़ी पायी गयी। घर पर रिशतेदारों व गांव वालो जुटे हुऐ है।मां बेटे केशोक मे मूर्क्षित होकर गिर पड़ती है परिवार के लोग लेकर बैठे हूए है। अब देखना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जाच मे क्या निकलकर आता है।
Blogger Comment
Facebook Comment