.

मार्टिनगंज::शिकायत पर मंडी समिति के उप निदेशक ने की खस्ता हाल सड़क की जांच

सड़क पर प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी

मार्टिनगंज::आजमगढ़:: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रंगडीह व भादो निकासी पुर गांव में बनी मंडी समिति की सड़क के गड्ढों में तब्दील होने की शिकायत मिलने पर मंडी समिति को उपनिदेशक द्वारा की रविवार को जांच की गई, साथ ही सड़क को जल्द ही गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया गया ।
तहसील क्षेत्र छित्तेपुर नन्दाव रोड से ग्राम पंचायत रंगडीह तथा भादो मार्टिनगंज रोड से निकासी पुर गांव तक मंडी समिति द्वारा पूर्व में सड़क निर्माण कराया गया था जो अब गड्ढों में तब्दील हो गई है।  इन सड़कों की मरम्मत की मांग ग्रामीणों द्वारा बार-बार की जा रही थी रंगडीह ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा 12 मार्च को इसको लेकर के सड़क पर प्रदर्शन किया गया था तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी।  इसको संज्ञान लेते हुए रविवार को मंडी समिति के उपदेशक गिरधारी लाल व अवर अभियंता राजेश श्रीवास्तव ने रोड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि  इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और बजट स्वीकृति होने पर सड़कों का निर्माण होगा । उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि.सडक टूटने के चलते हम लोग आना-जाना दूभर है अतः जल्द इसका निर्माण कराया जाए।  इस अवसर पर पवन कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, कालीचरण राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment