आजमगढ़::मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के कोसड़ा भगवानपुर गांव के पास रविवार की सुबह एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश गंगी नदी में उतराई हुई मिली काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पशु चारा रहे ग्रामीणों ने नदी में उतराया शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त संभव नहीं हो सकी। मृतक के शरीर पर कुर्ता और पैजामा मौजूद था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment