.

ऑटो यूनियन शहर के परमिट धारी वाहनों पर लगाएगा 'सिटी सेवा' का बोर्ड

आजमगढ़:: श्री दुर्गा जी शहर आटो चालक सेवा समिति की बैठक रविवार को गुलामी का पुरा स्थित डीह स्थान पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता व विजय शंकर मिश्रा ने किया। जिसमे परमिट धारियों के आटो पर सिटी सेवा इंगित बोर्ड लगाये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर मंत्रणा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नगर के परमिट के बावजूद हमें शहर में आटो संचालन में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने जब पुलिस अधीक्षक यातायात से सुझाव मांगा तो उन्होंने बताया कि शहर में चलने वाले आटो रिक्शा पर सिटी सेवा बोर्ड लगाया जाये ताकि परमिट धारियों की पहचान चिन्हित हो सकें और बगैर परमिट धारियों के खिलाफ कार्यवाही करने में आसानी हो सकेगी। इसी सुझाव को समिति के बीच रखा गया सभी ने सर्वसम्मति से आटो पर सिटी सेवा का बोर्ड लगाने को इच्छुक हो गये। जिसके तहत बहुत से आटो पर सीटी सेवा का बोर्ड लगाया गया। श्री गुप्ता ने कहा कि अभी हमें आटो संचालकों के हित के लिए बहुत संघर्ष करना होगा, जिसके लिए संगठन की मजबूती बेहद जरूरी है।
उपाध्यक्ष विजय शंकर मिश्र ने कहा कि हम सभी यातायात अधीक्षक के सुझाव का स्वागत करते है, अब जैसे ही सिटी सेवा का बोर्ड सभी परमिटधारी आटो पर लग जायेगा तो इसके बाद प्रशासन बगैर परमिटधारियों के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि हमारे साथ न्याय हो सके।
महामंत्री धनश्याम पाठक ने सभी के लिए नो इंट्री व वनवे का पालन एक समान कराये जाने, पहाड़पुर व सिविल लाइन पर बगैर परमिट धारक आटो चालकों अवैध स्टैंड को खत्म कराये जाने, रोडवेज से जाम समाप्त कराने आदि मांगों पर चर्चा किया।
इस अवसर पर राजेश, अनिल सिंह राज नरायन, राकेश गोंड, संजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र, मनोज सोनकर, नरोत्तम यादव, महेन्द्र, रामकिशुन, संजय चैहान, धर्मेन्द्र पांडेय, बेचन प्रजापति, अवधेश यादव, गोविन्द यादव, रामबचन सेठ, गोपाल वर्मा, लल्ला यादव, सुरेश कुमार, राजेश गोंड, मुन्ना गुप्ता, रामकिशन, बल्लर कन्नौजिया, वीरे सोनकर आदि शामिल रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment