.

मार्टिनगंज:: जन शिकायतों की हुई अनदेखी, प्रभारी चिकित्साधिकारी का हुआ स्थांतरण

मार्टिनगंज/आजमगढ़। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विगत 4 वर्षों से कार्यरत्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.धनंजय पांडे का स्थानांतरण जहानागंज में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर हो गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी पर स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित योजनाओं में काफी अव्यवस्था उत्पन्न होने के साथ.साथ क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई शिकायतों को अनदेखी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। इनके खिलाफ जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी तथा तहसील दिवस में भी दर्जनों शिकायतें हुई थी इसको ध्यान रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने इनका स्थानांतरण जहानागंज ब्लाक में कर दिया। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पद पर विगत चार वर्षों से कार्यरत डा.धन्नजय पाण्डेय पर ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व में आशाओं की नियुक्ति में काफी धांधली हुई थी। इसके साथ.साथ उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य,अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों के रख रखाव एवं प्रसव के आने वाली प्रसूता महिलाओं से धन उगाही,कुत्ते के सुई में धन उगाही का भी आरोप लगाया गया था। साथ ही अधिकतर मरीजों को बाहर से दवा मंगाने और स्वास्थ्य केन्द्र पर समय पर डॉक्टरों का ना रहने का आरोप लगा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की गई थी की उक्त प्रभारी चिकित्साधिकारी के रहते हुए यह व्यवस्था सही नहीं हो सकती सरकार की मंशा अनुकूल कार्य नहीं हो रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनका स्थानांतरण जहानागंज ब्लाक के कोल्हूखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी के स्थान्तरण के बाद से ही स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं क्षेत्रीय लोगों में आश जागी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब व्यवस्था दुरुस्त होगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment