लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हा प्रयोग के दौरान सावधानी बरतने को भी कहा गया जीयनपुर/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक के लाटघाट इण्डेन ग्रामीण वितरण केंद्र से शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का निशुल्क गैस कनेक्शन 200 लोगो को दिया गया। रविवार को भी डेढ़ सौ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। समारोह पूर्वक वितरित किए जा रहे गैस कनेक्शन कार्यक्रम अवसर पर जेई मुकेश प्रजापति ने बताया कि अंतोदय राशनकार्ड धारक,अनुसुचित जाति प्रमाणपत्र के साथ जाति प्रमाणपत्र,प्रधानमंत्री आवास धारक को फ्री कनेक्शन दिया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक राजेश यादव ने रसोई गैस उपयोग करने मे सावधानी बरतने की बिधि बताई। इस क्रम में उन्होंने बताया कि खाना पकाते समय सूती कपड़ा का ही प्रयोग करे। गैस चालु करने के पहले माचिस तिली जलावें। गर्म बर्तन को पल्लू से न पकड़े बल्कि पक्कड़ से पकड़े। गैस रिसाव होने की संभावना पर रेगुलेटर हटाकर सेफ्टी कैप लगावें। जरूरत होने पर हेल्प लाइन 1906 का प्रयोग करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामनरायन यादव,डा जयराम यादव, नागेंद्र पटेल,सोनू यादव,राजकुमार यादव,बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। निशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने वालों में प्रमुख रुप से संतुलिया,उषा सुधा,रमावती,बचिया,संगिता, निचरी, दुर्गावती, पूजा, किरन, लालमुनी, राजमती, लालती आदि रही। निशुल्क गैस प्राप्त करने वालों के अलावा लुचुई, खांड, हसनपुर, रामपुर देवारा सिवान,बरडिहा,अखयीपुर,गड़ेरुवा,खेतापुर,तुलापुर आदि गांवों से पुराने गैस उपभोक्ता भी उपस्थित हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment