अहरौला ::आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के लेदौरा गांव में चोरों ने एक व्यक्ति के मकान में धावा बोला और घर में रखे दस हजार रुपये नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती जेवरात समेत अन्य सामान उड़ा दिया । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। लेदौरा गांव निवासी राम लखन पाल पुत्र सीताराम पाल दो दिन पूर्व किसी रिश्तेदार के घर गए हुए हैं। घर पर उनकी वृद्ध पत्नी चंद्रमा देवी व दो छोटे बच्चे ही मौजूद थे। रविवार को सुबह राम लखन अपने रिश्तेदारी से वापस लौटकर घर आए। घर आने के बाद वे जब अपने कमरे में गए तो देखा कि कमरे में रखी अटैची का लॉक टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरे हुए हैं। अटैची व बक्सा में रखे 10 हजार रुपये नकदी के अलावा सोने के 13 थान आभूषण, चांदी के 8 थान जेवर समेत अन्य कीमती सामान गायब देख सन्न रह गए। पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर अहरौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस वापस लौट गई। पीड़ित ने चोरी हुए आभूषणों की कीमत लगभग दो लाख रुपये होना बताया है। उनका कहना है कि उक्त आभूषण उनकी पत्नी व बहू के रखे हुए थे। बेटा व बहू दिल्ली रहते हैं। चोरी कब और कैसे हुई इस बारे में न तो गृह स्वामी कुछ बता पा रहे हैं और न ही उनकी पत्नी।
Blogger Comment
Facebook Comment