माहुल ::आजमगढ़:: चोरी का आभूषण खरीदने के मामले में मऊ जिले की स्वाट पुलिस टीम द्वारा माहुल कस्बा से शनिवार की रात को एक सर्राफा व्यवसाई को उठा ले जाने की सूचना है। बताया जा रहा है की चोरी के एक मामले में मऊ स्वाट टीम उक्त व्यवसायी की तलाश कर रही थी। इसको लेकर कसबे के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार माहुल कस्बा के सोमवारी बाजार निवासी गोपाल सेठ पुत्र कतवारू की कसबे के गांधी मार्ग पर सोने-चांदी आभूषण की दुकान है। शनिवार की देर शाम को सादे वर्दी में बोलेरो सवार पांच पुलिस कर्मी गोपाल सेठ की दुकान पर आए। दुकान पर बैठे गोपाल सेठ को उन्होंने पकड़ लिया और बोलेरो पर बैठाकर चले गए। दुकान से गोपाल सेठ के उठाए जाने की खबर से बाजार के लोग सन्न रह गए। जानकारी पर परिचित लोग घटना की वास्तविकता पता करने में जुट गए। माहुल चौकी प्रभारी का कहना है कि मऊ जिले की स्वाट टीम गोपाल सेठ को एक मामले में काफी दिनों से तलाश कर रही थी। मऊ स्वाट टीम ही उसे पकड़कर अपने साथ ले गई है। वहीं अहरौला थानाध्यक्ष ने बताया कि मऊ जिले के चिरैयाकोट क्षेत्र में हुई चोरी का आभूषण व्यवसायी ने खरीदा था। इसी मामले में पुलिस ने उसे उठाया है।
Blogger Comment
Facebook Comment