.

.

.

.
.

समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन परीक्षा 2017 सम्पन्न कराने हेतु कुल 53 परीक्षा केन्द्र

 8 अप्रैल 2018 को होगी समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी व विशेष चयन बैकलाॅग (प्रा0) 2017 परीक्षा 
आजमगढ़ 05 अप्रैल 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे 8 अप्रैल 2018 को होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य चयन परीक्षा 2017 तथा समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि विशेष चयन बैकलाॅग (प्रा0) 2017 परीक्षा के तैयारियों के सम्बन्ध मे बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उक्त परीक्षा दो पालियों मे जिसमे प्रथम पाली 9.30 से 11.30 तथा द्वितीय पाली 2.30 से 3.30 बजे तक 8 अप्रैल 2018 को होगी। परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु कुल 53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमे प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र की साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली पानी तथा शौचालय की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही साथ बिजली न रहने पर बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करना सुिनश्चित करें। उन्होने समस्त केन्द्र व्यपस्थापकों से कहा कि अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें, जिस परीक्षा केन्द्र पर सीसी टीवी कैमरा नही है उस केन्द्र पर तत्काल सीसी टीवी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष मे किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस नही ले जाएगा। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि सीटिगं प्लान हर हाल मे 7 अप्रैल 2018 तक बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होने समस्त केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा निर्विघ्न, पारदर्शी तथा शान्तिपूर्ण ढ़ंग से कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी नकल करते हुए पाया गया या कोई व्यक्ति नकल कराते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध त्वरित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एसीपी ट्रैफिक तारिक मोहम्मद ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पुलिस कर्मी तथा एक महिला पुलिस कर्मी की तैनाती रहेगी तथा उन्होने सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीएम से समन्वय बनाकर परीक्षा को निर्विघ्न/नकल विहीन कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बी0के0 गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त संबंधित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर, लोक सेवा आयोग के उप सचिव ओम प्रकाश मिश्र, समीक्षा अधिकारी विरेन्द्र कुमार सिंह, धारा सिंह यादव, उप सहायक पर्यवेक्षक सर्वेश कुमार सहित समस्त केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment