.

.

.

.
.

निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए अन्यथा कठोरतम कार्यवाही होगी -मंडलायुक्त

आजमगढ़ 05 अप्रैल 2018 -- मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने निर्माण कार्याें की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए अन्यथा गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायगी। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माणाधीन सभी सड़कों को बरसात से पूर्व पूर्ण कर ली जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जहां नये कार्य कराये जा रहे हैं वहां पर बोर्ड अवश्य लगायें जायंे और बोर्ड पर पैकेज, निधि का नाम मानक आदि अवश्य प्रदर्शित होना चाहिए। 
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार मे कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण मे पाया कि जनपद मऊ मे 8 तथा बलिया मे 6 कार्य अनारम्भ हैं। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं मे भी जनपद बलिया की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि कार्य समय से पूर्ण किये जाए और बजट के अभाव मे यदि कार्य मे रूकावट आ रही हो तो शासन को डिमाण्ड पत्र भेजा जाए।
आयुक्त ने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गयें हो उसे हैण्डओवर किया जाए तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु मण्डल/जनपद स्तर पर गठित तकनिकि कमेटी द्वारा करायी जाए और एक जनपद से दूसरे जनपद की कमेटी से कार्याें की जांच करायी जाए। उन्होने यह भी कहा कि किसी हाॅस्पिटल, स्कूल आदि कार्य मे यदि पूरा धन अवमुक्त नही हुआ हो तो निर्माण एजेन्सी आवश्यक निर्माण अवश्य करा दें। जैसे अस्पताल मे चिकित्सक कक्ष, बाउन्डरी, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था प्रमुखता पर करें ताकि कार्य संचालित हो सके।
श्री रंगाराव ने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हों उसका लोकार्पण अवश्य करा दिया जाए। बताया गया कि जनपद आजमगढ़ मे 30 मार्च को उप मुख्यमुत्री/प्रभारी मंत्री द्वारा 41 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया जिसमे से 15 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 26 का शिलान्यास हुआ। आयुक्त ने पीएमजीएसवाई को निर्देश दिये कि 5 साल के अन्दर सड़कों के अनुरक्षण/मरम्मत कार्य को पूरा कराते रहें। बताया गया कि मण्डल मे शत प्रतिशत गड्ढा मुक्त सड़कें कर दी गयी हैं। 50 लाख से ऊपर की लागत से आजमगढ़ मे 3 पुल के निर्माण कार्य प्रारम्भ बताया गया। बस स्टेशन एवं मुबारकपुर के कुछ अवशेष कार्यों को जून तक पूरे कर लेने के निर्देश दिये गये। 
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त ने किया। इस अवसर पर मण्डल के तीनो जनपदों के निर्माण एजेन्सी एवं अन्य संबंधित अधिकारगण उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment