आजमगढ़:: संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई दो विवाहिताओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मेंहनगर थाना क्षेत्र के बछवल ग्राम निवासी रामजीत की 27 वर्षीय पत्नी सविता बीते 31 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी। ससुराल वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचाराधीन सविता ने सोमवार की शाम दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के चलते पुत्री को जलाकर मार डालने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। मृतका की एक पुत्री बताई गई है। इसी क्रम में मऊ जिले के घोसी कोतवाली अंतर्गत करीमुद्दीनपुर ग्राम निवासी रहीम अहमद की 40 वर्षीय पत्नी जुबैदा को बीते 27 मार्च की शाम जिला अस्पताल में झुलसे हालत में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन जुबैदा ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment