सगड़ी:: आजमगढ़ :; जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में सगड़ी तहसील पर सोमवार को भारत बंद का ज्ञापन सौंपने हेतु दर्जनों गांव के दलितों द्वारा हुई हिंसक प्रदर्शन में दर्जनों वाहन व पुलिस झड़प के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों से व घटना की जानकारी हेतु जीयनपुर थाने में करीब 12 बजे मंडलायुक्त एस.बी.एस रंगाराव ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया और वीडियो क्लिप देखा। उन्होंने बताया कि पुलिस को चौकन्ना रहना चाहिए। अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी अराजक तत्व को बख्सा ना जाए। महीने में सभ्रांत लोगों की बैठक कराई जाए । पुलिस कर्मी अगर दंगे में जाए तो बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर ही जाएं। मंडलायुक्त ने इस्पेक्टर सियाराम यादव घायल दरोगा से मिल कर घटना के विषय में पूछा बताया गया कि करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है । उन्होनें निर्देशित किया कि पेट्रोल पंपों पर व्यवसाइयों के यहां पूरे नगर पंचायत में जीयनपुर अजमतगढ़ सीसी कैमरा की व्यवस्था की जाए। जिससे अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा सके। क्षेत्राधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि सभी को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज करते हुए 20 को जेल भेजा जा चुका है। इस पर और कार्रवाई चल रही है मामला शांतिपूर्ण है। जीयनपुर कोतवाल मुनीश चौहान ने बताया थाने पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था हो गई है। अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश यादव,थानाध्यक्ष रौनापार राजकुमार सिंह मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी सगड़ी रबिरंजन ने बताया कि तहसील मुख्यालय के पास बवाल हुआ जबकि उसके पहले अजमतगढ़ में बवाल हो चुका था जिसकी जानकारी हमें पुलिस ने नहीं दी। मंगलवार को एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह,एसडीएम सगड़ी रविरंजन,सीओं सुधाकर सिंह ,कोतवाल मुनीष प्रताप सिह ने गावों में भ्रमण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment