.

गठबंधन को मजबूत करने के लिए तोड़ी जा रही बाबा साहब की प्रतिमा -भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश

आजमगढ़::  प्रदेश में भाजपा की सरकार बने लगभग एक साल से अधिक का समय हो गया। इस दौरान इक्का-दुक्का घटनाएं होती थी। लेकिन जबसे सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है तबसे गठबंधन को मजबूत करने के लिए रात को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है और सुबह के समय इनके कार्यकर्ता वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर देते हैं। उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने सोमवार की शाम फोन से कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी, एसटी एक्ट को निष्प्रभावी करने का जो आदेश दिया गया है। उसके खिलाफ सरकार आज पुनर्विचार याचिका दाखिल करने वाली थी। लेकिन उसके पहले भारत बंद कर अराजकता फैलाई गई। इस दौरान दलित समुदाय के कम लेकिन सपा के लोग ज्यादा थे। आज जीयनपुर में जो घटना हुई है उसमें भी सपा के लोगों का ही हाथ है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment