आजमगढ़: हर बुधवार गन्दगी पर वार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बलरामपुर प्राथमिक विद्यालय पर जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा अश्वनी सिंह के नेतृत्व में गंदगी पर वार किया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान ने भी सहयोग किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती दुर्गावती देवी ने कहा कि स्वच्छता अभियान को मूर्त रूप देने के लिए जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा चलाया जा रहा सफाई अभियान सराहनीय है। स्वच्छता अभियान को देखकर छात्र-छात्राओं में बेहद जागरूकता बढ़ी है ऐसे कार्यक्रम के जरिये बच्चे अपने घरों पर भी जाकर सभी को जागरूक करेंगे। जेवाईएसएस के युवाओं के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। ग्राम प्रधान श्रीचन्द्र मौर्या ने कहा कि स्वच्छता अभियान से हम अच्छे गांव व शहर का निर्माण कर सकते है। उन्होंने जेवाईएसएस के युवाओं को विद्यालय की सफाई के लिए आभार जताते हुए कहा कि अब से गांव के स्कूलों की सफाई का विशेष ख्याल रखेंगे। नितीश दुबे ने कहा कि यह अभियान सतत 34 बुधवार से जारी है 35वें बुधवार को हमने बलरामपुर प्राथमिक विद्यालय को सफाई करने का निर्णय लिया इसके साथ ही यहां की कई कमियों को लेकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा। जेवाईएसएस की टीम में ऋषभ राय, आलोक सिंह, अतुल, नितीश दुबे, रजत, अटल सिंह, रितिक श्रीवास्तव, शौर्य सिंह आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment