आजमगढ़:: रोडवेज में फैली दुर्व्यवस्थाओं को लेकर आमरण अनशन करने वाले हिन्द सेवा दल निषाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशुन निषाद ने बुधवार को आये मछली शहर के सांसद रामचरित्र निषाद को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। श्री निषाद ने कहाकि रोडवेज भवन बनकर तैयार है जिसमें बसों के पार्किग की भी व्यवस्था है लेकिन क्षेत्रीय प्रबंधक और चालकों की मनमानी के चलते बसों को रोडवेज तिराहे पर बेतरतीब खड़ी किया जा रहा है जिससे आये दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती है। शासन के शख्त निर्देश के बाद भी प्रेशर हार्न का प्रयोग किया जाता है। बगैर लगेज के निगम की बसों से आने वाले सामानों को रोडवेज के पूर्वी गेट से खुलेआम उतारा जाता है। जिसका सोशल मीडया पर वीडियो भी वायरल है। इससे शासन को निगम के अधिकारी और चालक-परिचालक प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक आफ इिंइया शाखा सहदेवगंज के कर्मचारियों ने नोटबंदी के दौरान अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के बगैर हस्ताक्षर के एनपीए खातों का संचालन किया गया। कर्मचारियों की मनमानी के चलते किसानों को कर्जमाफी का लाभ नही मिल सका। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों की स्थित काफी दयनीय है। मरीजों को बाहर से जांच और दवाएं महंगें दामों पर लेना पड़ रहा है। समस्याओं को सुनने के बाद सांसद श्री निषाद ने कहाकि रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक की मनमानी अगर शीध्र ही नहीं रूकी तो एक माह के अंदर क्षेत्रीय प्रबंधक का तबादला कर अन्य दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बबलू निषाद, ओमप्रकाश यादव, दयाराम निषाद, श्यामबरन निषाद, रन्नू, छविराज निषाद आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment