.

शहर ऑटो चालक समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र


शहर में बगैर परमिट के आटो संचालन पर रोक लगाने,पूर्व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्थापित व्यवस्था बहाल करने की मांग रखी 

आजमगढ:: शहर में बगैर परमिट के आटो संचालन पर रोक लगाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर श्री दुर्गा जी शहर आटो चालक सेवा समिति ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाये गये नियमों पर ही आटो संचालित करने की सिफारिश किया।
ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि महंगाई के दौर में आटो रिक्शा चालक किसी तरह अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाते है। जिसके लिए हमने नियमानुसार परमिट जारी कराया है। पूर्व एसपी ट्रैफिक हफीजुर्रहमान द्वारा बनाये गये नियमों पर आटो संचालक शांतिपूर्वक आटो संचालित करते थे लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद से बगैर परमिट धारक संचालकों ने उक्त व्यवस्था को अपनी मनमानी के आगे ध्वस्त कर दिया। जिससे शहर में बगैर परमिट के आटो का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसके कारण हम परमिट धारी खुद को ठगा महसूस करते है।
महामंत्री धनश्याम पाठक व कोषाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि समिति की पांच सूत्री मांगों में आटो रिक्शा-ई रिक्शा वाहनों का परमिट के आधार पर कड़ाई से संचालन कराया जाय, यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित नो इंट्री व वन-वे का पालन कड़ायी कराते हुए सभी वाहनों के लिए सामान्य बनाया जाये, पहाड़पुर व सिविल लाइन पर बगैर परमिट धारक आटो चालकांे अवैध स्टैंड बना दिया है जिससे यहां हमेशा जाम लगाता है, जिसे हटवाया जाय, रोडवेज से जाम खत्म कराया जाय ताकि यात्रियों व आमजन को जाम मुक्त मार्ग मिल सके, कालीनगंज मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत करायी जाय शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में विजयशंकर मिश्रा, राजेश, राज नरायन, राकेश गोंड, संजय श्रीवास्तव, सुरेन्द्र, मनोज सोनकर, नरोत्तम यादव, महेन्द्र, रामकिशुन, संजय चैहान, धर्मेन्द्र पांडेय, बेचन प्रजापति, अवधेश यादव, गोविन्द यादव आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment