.

कृषि वैज्ञानिक डा. ज्योत्स्नेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के निदेशक नियुक्त,हर्ष

आजमगढ़:: उप्र शासन द्वारा जनपद के चण्डेश्वर के रहने वाले कृषि वैज्ञानिक डा. ज्योत्स्नेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद का निदेशक नियुक्त किया गया है। डा. सिंह वर्तमान में गन्ना प्रजनक एवं प्रधान वैज्ञानिक के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में कार्यरत हैं। डा. सिंह ने प्राथमिक शिक्षा चण्डेश्वर, कृषि स्नातक श्री दुर्गा जी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, चण्डेश्वर तथा परास्नातक एवं पीएचडी नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय फैजाबाद से उर्त्तीण किया था। वर्ष 1989 में वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल द्वारा कृषि वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुए। कृषि वैज्ञानिक के रूप में डा. सिंह ने गन्ने के शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अत्यंत सराहनीय कार्य किए। उनके द्वारा गन्ने की 10 से अधिक प्रजातियों का विकास, 40 शोध पत्र प्रकाशित एवं 90 से अधिक सेमिनार/कान्फरेन्स में भाग लिया। इसके साथ ही सार्वजनिक हितों में विभिन्न समितियों के अध्यक्ष व सदस्य के रूप में भी कार्य किया। उनके चयन पर नरेन्द्र बहादुर सिंह, डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डा. आरपीएन सिंह, राना पीयुष सिंह, डा. श्रीनिवास सिंह, डा. रुद्र प्रताप सिंह आदि बधाई दी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment