आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के धरवारा गांव से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी के मामले में नामजद दो आरोपियों के खिलाफ सोमवार को नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। जहानागंज क्षेत्र के धरवारा ग्राम निवासी व्यक्ति का आरोप है कि बीते 23 मार्च की शाम गांव के ही योगेश व दया पुत्रगण गोविंद उसकी किशोरवय बहन को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए। अगवा की किशोरी के भाई की तहरीर पर जहानागंज थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
कपड़े की दुकान में चोरी, 15वें दिन दर्ज हुई एफआईआर
आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस में क्षेत्र के सरदहां बाजार में लगभग एक पखवारा पूर्व कपड़े की दुकान में हुई चोरी के मामले में सोमवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महाराजगंज थाना क्षेत्र की सरदहां बाजार निवासी कपड़ा व्यवसायी टुन्नू गुप्ता पुत्र कमला गुप्ता की दुकान में बीते 23 मार्च को चोरी की घटना हुई थी। इस दौरान चोर दुकान का ताला तोड़कर लगभग तीन लाख रुपए कीमत की साड़ियां चुरा ले जाने में सफल रहे। पीड़ित बेवफाई की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना की जांच उपनिरीक्षक संतलाल यादव को सौंपी गई है।
अवैध शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली व महाराजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में शहजेरपुर पुलिया के पास एक युवक को 52 शीशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राजित राजभर पुत्र सुक्खू स्थानीय शेखवलिया गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में महराजगंज थाने की पुलिस में क्षेत्र के सुगौती ग्राम निवासी अनिल पुत्र गंगाप्रसाद यादव को महेशपुर गांव के पास 10 लीटर कच्ची शराब के साथ घर दबोचा। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
Blogger Comment
Facebook Comment