आजमगढ़:: प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज अतलस पोखरा आजमगढ़ का परीक्षफल वितरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, शिक्षाविद दीनानाथ लाल श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमाँ पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। जिससे नारी दशा पर कविता, भ्रस्ट राजनीति पर व्यंग, सभी प्रान्तों के लोकनृत्य एवं देश प्रेम से समर्पित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। नपा अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए बच्चों को आर्शीवाद दिया और अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त अपनी कक्षा में उत्तम आचरण एवं सबसे अधिक उपस्थिति वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया । सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को आर्शीवाद देते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहाकि बच्चों में सभी प्रकार की प्रतिभायें छिपी होती है। जिसकों निखारने कार्य विद्यालय करता है और इस तरह के कार्यक्रम एवं माध्यम का कार्य करते है विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रवीण सिंह, सीताराम पाण्डेय, रमाकान्त यादव, रामअचल यादव आदि गणमान्य देर रात तक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रवचन्द मौर्य ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment