आजमगढ़ 03 अप्रैल 2018 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता है और जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से इसका आयोजन माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रत्येक तहसील मे किया जाता है। जन समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर किया जाये, इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त मामलों का निस्तारण प्रत्येक दशा मे 15 दिन के अन्दर अवश्य कर दिया जाये और भूमि विवाद के मामलों का श्रावस्ती माॅडल के तर्ज पर निस्तारित किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने नीजामाबाद तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर कुल 95 मामले आये जिसमे से लगभग 15 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये।
स्कूल चलो अभियान के संबन्ध मे उपस्थित एवीएसए गणों द्वारा बताया गया कि अभियान का शुभारम्भ 2 अप्रैल को किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के दिन जो विद्यालय नही खुले रहें, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाये तथा संबंधित प्राचार्य/अध्यापकों से स्पष्टिकरण प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों मे जन जागरूकता लाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा स्कूलों मे बैनर पोस्टर लगाये जायें। उन्होने अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन दर्ज करने, शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें, इस संकल्प के साथ पूरी लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जाये।
जिलाधिकारी ने गांव को कुपोषण मुक्त करने के संबन्ध मे गोद लिए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निरन्तर अपने निर्धारित गांवो का भ्रमण करते रहें तथा कुपोषित बच्चों को पोषण की श्रेणी मे लाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहने पाये। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं, निर्णयों, उपलब्धियों तथा सड़क सुरक्षा के संबन्ध मे प्रचार-प्रसार कराया गया। इसके अतिरिक्त मेहनगर तहसील मे भी एलईडी वैन द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, उप जिलाधिकारी बागीश कुमार शुक्ल, सीएमओ डाॅ0 एस0के0 तिवारी, परियोजना निदेशक डीडी शुक्ल, सूचना अधिकारी अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0 सिंह, उप कृषि निदेशक आर0के0 मौर्य, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment