उपद्रव करवाने के आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन पारस सोनकर की तलाश में जुटी पुलिस
कमिश्नर व एसपी ग्रामीण ने लिया मौके का जायजा
आजमगढ़ :: जीयनपुर में एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को हुए बवाल में गिरफ्तार 20 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने न्यायलय में पेश किया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीँ सुबह इन गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग ले दर्जनों महिलाओं ने जीयनपुर कोतवाली का घेराव शुरू कर नारेबाजी किया जहाँ इस भीड़ को पुलिस ने लाठियां पटकते हुए खदेड़ दिया। मंगलवार को सुबह कमिश्नर एसवीएस रंगाराव व एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का आंकलन किया। दूसरी तरफ उपद्रव करने के आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन पारस नाथ सोनकर समेत 6 नामजद आरोपियों की गिरफ़तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। गौरतलब है की सोमवार को हिंसक प्रदर्शन के दौरान जीयनपुर चौक व सगड़ी तहसील के पास दो बसों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। वहीं सात से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों ने पथराव भी किया था। इन मामलों में पुलिस ने सोमवार की रात तीन अलग अलग तहरीरों पर मुकदमें दर्ज किए हैं। इस दौरान 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था। पहला मुकदमा नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव की ओर से दर्ज कराया गया है। इसमें नगर पंचायत चेयरमैन पारस सोनकर समेत 6 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं आजमगढ़, दोहरीघाट, राप्तीनगर, बिल्थारोड, जीरोरोड व अंबेडकर नगर की बसों में हुई आगजनी व तोड़फोड पर परिचालक चंद्रिंका की तहरीर पर 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन की ओर से 20 लोगों पर नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सभी अभियुक्तों पर रासुका व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है। मौके पर तैनात पीएसी व क्यूआरटी पूरी तरह सतर्क है ।
Blogger Comment
Facebook Comment