.

दहेज के चलते गर्भपात कराया फिर की दूसरी शादी: मामले में 06 पर दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज

आजमगढ़ :; फूलपुर कस्बे में दहेज में 10 लाख की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर गर्भपात करवाने का आरोप मायके पक्ष द्वारा लगाया गया है । आरोप के अनुसार इसके बाद पति ने दूसरी शादी रचा ली है । इस मामले में विवाहिता के पिता ने सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जेहरापीपरी निवासी पीड़ित नरकेश जायसवाल के बेटी की शादी फूलपुर कस्बा निवासी रामकृष्ण जायसवाल के साथ हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि शाद के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज की रकम न मिलने पर उसकी बेटी को तहर-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस उसका गर्भपात करा दिया गया। प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी मायके रहने लगी तो पति ने दुसरी शादी कर ली । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर सास, ननद, ननद के पति सहित सात लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
वही एक अन्य दहेज के मामले में छह लोगों के विरुद्ध रिर्पोट दर्ज करायी गयी है। पवई थाना क्षेत्र के गुरचंदा निवासी सतिराम यादव के वेटी की शादी अम्बेडकर नगर जनपद के चमनपुर थानान्तर्गत बलिआवन गांव निवासी कृष्णा यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के पिता ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के विरुद्ध पवई थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment