मुहम्मदपुर :: आजमगढ़ :: एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी द्वारा 29 मार्च को रामदेव मेमोरियल महाविद्यालय रानीपुर रजमो मुहम्मदपुर खंड विकास अधिकारी संतोष नारायण गुप्ता को थप्पड़ मारने को लेकर मोहम्मदपुर ब्लॉक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी कार्यालय मुहम्मदपुर के सामने धरने पर बैठ गए। ब्लॉक कर्मियों का कहना था कि जब तक उक्त मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो जाती और एडीएम प्रशासन के ऊपर कार्यवाही नहीं होती तब तक यह धरना विरोध जारी रहेगा और कर्मचारी कलम बंद हड़ताल करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रुप से मनोज यादव ,पी एन राय ,सौरव श्रीवास्तव , आरबी सिंह ,अवधेश सिंह ,मिथलेश पाठक,मनीष मौर्य नीरज मिश्रा , बेचन लाल,सरवन कुमार , वीरेंद्र यादव ,लालधारी, विनोद, राधेश्याम ,सहित ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों ,सफाई कर्मी, ग्राम रोजगार सेवक स आदि लोग मुख्य रूप से थे।
Blogger Comment
Facebook Comment