.

.

.

.
.

शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय पर प्रदर्शन किया


आजमगढ़ : शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को नेहरू हाल स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय पर छात्रों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि अगर उनकी छात्रवृत्ति नहीं प्रदान की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। छात्रों का आरोप है कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित हैं। जिन लोगों की आई भी है वह मानक से बहुत कम है। इससे छात्रों का अग्रिम प्रवेश पूरी तरह बाधित हो जाएगा। इसकी वजह से उनकी पढ़ाई बाधित हो जाएगी। जनपद के उच्चाधिकारी उनकी बातों को नहीं सुन रहे हैं। एक ही जवाब दिया जा रहा है कि सरकार के पास पैसा नहीं है। इसकी वजह से अब छात्रवृत्ति मिलना संभव नहीं है इससे छात्रों का पूरी तरह से अहित हो रहा है। अगर उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिली तो बड़ा आंदोलन होगा। इस अवसर पर क्षेमेंद्र विश्वकर्मा, तबरेज, विशाल चंद्र यादव, मो. शारिक खान, उमेश गौतम, बेलाल आजमी, कमर कमाल, विमला यादव, आरती मौर्य, अंजली यादव, अनीता पाठक, योगेंद्र चौहान, मो. अबूशाद, प्रमोद यादव, लालजीत यादव, संजीव मौर्य, श्याविशंकर मौर्य, नितिश मौर्य आदि उपस्थित थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment