आजमगढ़:: लालगंज की सांसद नीलम सोनकर ने बुधवार को फूलपुर और ग्रामीण इलाको का भ्रमण किया। इस दौरान गांव में पहुँच कर उन्होंने जनसमस्याओ को सुना और उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने गांव में बनाये जा रहे खड़ंजा,नाली और शौचालय का भी निरीक्षण किया। गांव में बने शैचालय को साफ सुथरा रखने के लिए सांसद ने ग्रामीणो को सुझाव दिये। इस क्रम में सांसद ने फूलपुर तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर, पिपरी, अम्बारी, बेलसिया, पलिया, खंजहाँपुर, मैगना आदि गावँ में पहुँच कर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना और लोगो को भरोसा दिलाया। कई गांव में सांसद ने बैठक कर केंद और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही ग्रामीणो को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र यादव,श्री लाल यादव,सामाजिक सोच अध्यक्ष अमरनाथ बरनवाल,शक्तिओम,अजय मोदनवाल,सुनील राय,मण्डल अध्यक्ष फूलपुर गोविन्द कुमार यादव थे।
Blogger Comment
Facebook Comment