.

.

.

.
.

कानून व्यवस्था से संतुष्ट एडीजी ने थपथपाई मातहतों की पीठ,कहा 21 वीं सदी की पुलिस बने


डायल 100 बाइकर्स टीम को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
एडीजी ने मुबारकपुर थाना का किया गहन निरीक्षण 
आजमगढ़:: अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पी.वी रमा शास्त्री बुद्धवार को जनपद में अपराध समीक्षा बैठक लिये। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन,मुबाकरपुर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ जरुरी दिशा निर्देश भी दिये। इसके बाद पुलिस लाइन के नवीन सभागार में उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारी,क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में डीआईजी रेंज आजमगढ़ विजय भूषण, पुलिस अधिक्षक अजय कुमार साहनी के साथ रिव्यू मीटिंग किया। इस दौरान उन्होंने रुटिन पुलिसिंग को बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा की 19 वी और 20 वीं शताब्दी की नहीं 21 वीं सदी की पुलिस बनना होगा । इसके बाद सभागार में ही बेहतर काम करने के लिये डीआईजी रेंज,एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया। इस कड़ी में उन्होंने हाल में ही पुलिस वीक से सम्मानित होकर वापस आये डीआईजी विजय भूषण को प्रशस्ति पत्र दिया तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। इसके बाद पुलिस अधिक्षक अजय कुमार साहनी,एसपी ग्रामीण एनपी.सिंह,सीओ सिटी सचिदानंद,सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। शहर कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह भी एडीजी के हाथों सम्मानित हुए। इसके साथ महिला थाना की प्रभारी कल्पना मिश्रा को महिला मामलों में बेहतर कार्य के लिये पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा पीआरवी के अशोक पाल समेत कई थानों के लोगों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुरस्कार वितरण के बाद एडीजी ने करीब पांच दर्जन बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर जिले के पुलिस बेड़े में शामिल किया। कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन श्री शास्त्री ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक था,कुछ व्यवस्था को लेकर सुधार की जरुरत थी जिसके बावत निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि शहर की गलियों में तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग को मॉडन करने हेतु बाइकर्स को शामिल किया गया है। बतौर जोनल हेड शासन और डीजीपी की मंशा से अवगत कराना और उसका अनुपालन सुनिश्चित कराना। इसी मकसद को लेकर आज का यह पूरा दौरा था।
शाहगढ प्रतिनिधि के अनुसार: अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र वाराणसी पीवी रमाशास्त्री ने बुधवार को शाम मुबारकपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेख रख रखाव के अलावा भवनों का •ाी निरीक्षण किये। इस दौरान पुलिस कप्तान उनके प्रश्नों का उत्तर देते गये और वह लगभग आधे घण्टे तक विभिन्न बिन्दुओं पर जांच किये और मुस्कुराते नजर आये। थाना परिसर में दाखिल होते ही पुलिस कर्मियोें द्वारा पहले से परेड की जा रही थी उसमें प्रतिभाग किये और वहां से सीधे किचन में पहुंचे और साफ सफाई का जायजा लिया। किचन में कितने पुलिस कर्मी खाते हैं पूछा। इसका उत्तर थाना प्रभारी ने 50 के आंकड़े में दिया। उसके बाद हाल का निरीक्षण किया और कुर्सी मेज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिये फिर थाना परिसर में से सटी पूरब तरफ की भूमि को देखे और रकबा के बारे में जानकारी लिये। पूराने वाहनों के बारे में भी पूछताछकी । थानाध्यक्ष का निर्मित नया आवास और पूराना आवास देखने के बाद उसमें खाली भूमि पर पेड़ लगवाने को कहा। इसके पश्चात बन्दीगृह में पहुंचे जहां पूरी तरह से अंधेरा था। रिकार्ड रूम असलहागृह मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, रख रखाव का भी जायजा लिया। कम्प्यूटर कक्ष में डेटा फीडिंग के बारे में तथा बिजली न होने पर आने वाली समस्याओं के बारे में भी इस अवसर पर डीआईजी विजय भूषण, पुलिस कप्तान अजय साहनी, क्षेत्राधिकारी मुहम्मद अकमल खां व सच्चिदानंद, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक कुमुद शेखर सिंह, कोतवाली सदर जोगेंद्र बहादुर सिंह, सिधारी थानाध्यक्ष नागेश उपाध्याय, थाना प्रभारी मुबाकपुर अनुप कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment