शादी विवाह, पर्यटन और बच्चों के एडमिशन वाले परिवार कॅश के लिए भटक रहे हैं
आजमगढ़:: पिछले 15 दिनों से मानो बैंको में ग्रहण सा लग गया है इस समय शादी विवाह,पार्टी,मड़ाई के साथ-साथ बच्चों के एडमीशन के लिए भी इस समय नगदी की अत्यन्त आवश्कता है। लोग इस समय बच्चों के साथ पर्यटन के लिए भी निकल रहे हैं जिससे लोगों को नकदी न होने से सबकी उम्मीदों पर मानो पानी फिर गया है। खाते में धन होते हुए भी धन निकालने के लिए बैकों व एटीएम का चक्कर काट रहे हैं। कुछ लोग तो सगे संबधित से पैसा लेकर अपना काम पूरा कर रहे हैं।लोग बैंक में पैसा इसलिए जमा करते हैं कि पैसा सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर मिल जाए। लेकिन अब वक्त पर बैंकों से अपना ही पैसा मिलना असम्भव सा हो गया है। शादी विवाह बाले परिवार के लोग कैश के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं। बूढनपुर में अभी भी क्षेत्र के किसी भी एटीएम में पैसा नहीं है। बैंक जाएं तो लंबी कतार लगी है। ज्यादातर बैंकों में नो कैश का बोर्ड लगा है। इन दिनों एटीएम में पैसा निकालने के लिए कतार में घण्टों खड़े होना पड़ रहा है। लोगों को अपना ही पैसा ना मिलने से आक्रोश बढ़ रहा है। इस समय ढ़नपुर, कोयलसा, अतरैठ, अतरौलिया ,नंदना,साहपुर, बांसगांव,बसही, अहिरौला, कप्तानगंज,कौड़िया सहित करीब 32 एटीएम मशीनों से पैसा नहीं निकल रहा है। किसी में नो कैश की सूचना लगी है तो किसी में एटीएम खराब होने की। लोग कैश के लिए इधर से उधर एटीएम में भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें बिना पैसे के मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। एटीएम में कैश न होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। आम तौर पर बैंक शाखाओं के पास वाले एटीएम में लोगों को पैसा मिल जाता था लेकिन इन दिनों वे एटीएम भी खाली पड़े हैं। इससे लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग यह नहीं जान पा रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि सभी एटीएम खाली पड़े हैं। एटीएम से पैसा ना निकलने के कारण लोगों के पास पैसों का संकट गहरता जा रहा है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बैंकों में आवश्यकतानुसार करेंसी न आने और स्थानीय स्तर पर बैंकों में रोजाना नकदी जमा दर में कमी आने के कारण ऐसा हो रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment