.

मार्टिनगंज:: क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा पट्टों के लिए धन उगाही का मुद्दा

मिला सहयोग तो हर गांव में बहेगी विकास की गंगा-प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह 
मार्टिनगंज/आजमगढ़:: विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मनोज सिंह ने किया। बैठक में पट्टा के नाम पर धन उगाही का आरोप ग्राम प्रधान द्वारा लगाया गया।  बैठक पूर्व में हुई कार्यवाही को पढ़कर बताया गया। इसके उपरांत क्रमवार  समस्त विगों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बाल विकास परियोजना अधिकारी सतीश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से विवरण दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि गर्मी में इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं मरम्मत कराने की मांग की ग्राम प्रधान बनगांव सूर्यनाथ यादव द्वारा यह आरोप लगाया गया तहसील कर्मियों द्वारा आवासीय कृषि एवं मत्स्य पालन पट्टे के नाम पर गरीबों से धन उगाही की जा रही है जिसको सदन के माध्यम से शासन को अवगत कराने की मांग की तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मांग की की उनके गांव में समस्याओं को जल्द निपटारा किया जाए एवं गांव में फांगिग की सख्त आवश्यकता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी प्रेमचंद राम ने भी बैठक संबोधित किया तथा ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह द्वारा विस्तार से क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों के विवरण दिया गया।   उन्होंने वादा किया कि सदन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि प्रत्येक गांव में विकास की गति तेज होगी और क्षेत्र पंचायत को अगर ग्राम पंचायत का सहयोग मिला तो हर गांव में विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता प्रमोद कुमार सिंह,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी रमेश शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक राजभर ,प्रमोद कुमार,पवन सिंह,लालचंद,बैजनाथ,रणविजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment