.

एशियन गेम्स के लिए भारतीय मार्शल आर्ट टीम चयन शिविर में आजमगढ़ का 'सूरज' भी चमकेगा


पेंसिक सिलाट मार्शल आर्ट्स  नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीत चुके है सूरज प्रकाश 
आजमगढ़ :: एशियन गेम्स 2018 के संभावित भारतीय टीम के चयन हेतु पेंसिक सिलाट मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण शिविर शेरे ए कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, श्रीनगर में आयोजित है , जिसमें आज़मगढ़ के सूरज प्रकाश श्रीवास्तव का भी चयन हुआ है। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने हाल ही में पंजाब के तरन-तारण में आयोजित पेंसिक सिलाट के नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण व कांस्य पदक जीता था तथा उससे पूर्व में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यूएफआई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की एशियन गेम्स 2018 का आयोजन अगस्त-सितंबर माह में इंडोनेशिया में होने जा रहा है जिसके चयन हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्रीनगर के शेरे ए काश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है जिसमें टीम में शामिल होने के लिए संभावित खिलाड़ीयों में मैं भी 85-90 भार वर्ग शामिल हूँ सभी को 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक इंडोनेशिया के कोच द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ीयों का चयन भारतीय टीम में होगा जो एशियन गेम्स 2018 जकार्ता इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
आज़मगढ़ में मार्शल आर्ट्स खेल के प्रशिक्षक दिनेश चौहान, शिवम तिवारी, विकास सिंह, ज्ञानेंद्र चौहान, शुभम तिवारी, शुभम पाण्डेय, विनय कुमार प्रजापति, कुशल सिंह गौतम, विशाल श्रीवास्तव, खिलाड़ी आलोक यादव, सूरज यादव , अमृत राज, अर्चिशा त्रिपाठी, निष्ठा सिंह, गुलसन राजभर, आशुतोष कुशवाहा सहित कराते एसोसिएशन ऑफ आज़मगढ़ के अध्यक्ष सहजानन्द राय, उपाध्यक्ष पारितोष राय ने शुभकामनाएं भेजकर रवाना किया व भारतीय टीम में शामिल होने के सफलता की कामना की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment