आजमगढ़ 04 अप्रैल 2018 -- शादी अनुदान योजना मे बलिया जनपद की प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष बेहद खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने समाज कल्याण अधिकारी से स्पष्टिकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाये अन्यथा संबंधित अधिकारी कार्यवाही से वंचित नही रहेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के पेंशन लाभार्थियों की सूची का सत्यापन अप्रैल माह के अन्त तक अवश्य करा लिया जाये तथा पात्रों को योजना से लाभान्वित किया जाये तथा अपात्रों का नाम सूची से पृथक किया जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार मे आयोजित सोशल सेक्टर की समीक्षा करते हुए दिये। इस अवसर उन्होने कहा कि पेंशन/छात्रवृत्ति की धनराशि लाभार्थी के खाते मे पहुंच जाने चाहिए और यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि धनराशि लाभार्थी के खाते मे पहुंच चुकी है तथा इससे संबंधित अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसे संज्ञान मे लेते हुए त्वरित निराकरण करें तथा पेंशन के लाभार्थियों की सूची का सत्यापन अप्रैल के अन्त तक अवश्य करा लिया जाये और 15 मई तक ग्राम पंचायतों मे प्रस्ताव तैयार कर ली जाये। बताया गया कि पेंशन का कोई लक्ष्य निर्धारित नही होता है, लाभार्थी आॅनलाइन आवेदन कभी भी कर सकते हैं और उसका डिमाण्ड जनरेट हो जायेगा। आयुक्त ने कहा कि किसी भी योजना मे गड़बड़ी की शिकायत नही मिलनी चाहिए, पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि पेेंशन योजना के तहत कोई अपात्र व्यक्ति सूची मे सम्मिलित हो तो उसे पृथक करते हुए यदि उसके खाते मे पेंशन की धनराशि पड़ी हो तो उसका खाता सीज कराया जाये और यदि धनराशि अपात्र द्वारा निकाल ली गयी हो तो उससे रिकवरी की जाये, कहीं भी धांधली नही होनी चाहिए। आयुक्त ने आश्रम पद्धति विद्यालयों की जांच कम से कम माह मे दो बार कराकर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण के समय बच्चों को अनुमन्य सुविधा की उपलब्धता पढ़ाई के स्तर आदि की जांच अवश्य की जाये। आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जिस विद्यालय मे प्रधानाध्यापक/अध्यापक का पद रिक्त हो तो वहां नियमानुसार नियुक्ति की कार्यवाही की जाये। उन्होने छात्रावास पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से होमगार्ड की तैनाती के निर्देश दिये। बताया गया कि बलिया मे एक छात्रावास अधीक्षक के अभाव मे संचालित नही है। आयुक्त ने इस संबंध मे शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
स्वतः रोजगार योजना मे लाभार्थियों का चयन मई तक कर लेने के निर्देश आयुक्त ने देते हुए कहा कि किसी भी बैंक शाखा मे लाभार्थियों की पत्रावली अकारण लम्बित न रखा जाये बल्कि उसका नियमानुसार त्वरित निस्तारण किया जाये। अकारण पत्रावलियों को लम्बित रखने वाले शाखा के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र संदर्भित किया जायेगा। आईजीआरएस पर सोशल सेक्टर के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने एक सप्ताह के अन्दर प्रकरणों का निस्तारण कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि पोर्टल खोलकर नियमित रूप से देखा जाये और उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने शिक्षा संबंधी बेसिक डाटा अपडेट रखने साथ स्कूल चलो अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालयों मे करायें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाये। उन्होने कहा कि जर्जर विद्यालय भवन मे कक्षा संचालित न की जाये क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका प्रबल होती है। उन्होने विद्यालय भवन को ठीक कराने, हैण्डपम्प सही हालत मे रखने, शौचालय क्रियाशील होने तथा विद्यालय की बाउन्डरी वाॅल बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को देते हुए मदरसों की जांच कराने के निर्देश दिये तथा यह भी कहा कि विद्यालय विद्युतिकृत हो और वहां गैस कनेक्शन मुहैया हो। शिक्षकों की उपलब्धता छात्रानुपात के अनुसार किया जाये और प्रति माह विद्यालयों का निरीक्षण होना चाहिए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि अन्टाइड फन्ड से बच्चों का वजन मशीन प्रत्येक ग्राम पंचायत मे इस माह के अन्त तक उपलब्ध हो जाने चाहिए इसके साथ ही फागिंग मशीन की भी व्यवस्था की जाये। कुपोषित बच्चों को पोषित करने की दिशा मे सबसे खराब प्रगति मऊ जनपद की पाये जाने पर आयुक्त ने डीपीओ को निर्देश दिये कि वे अन्तर विभागीय समन्वय बनाकर कुपोषित बच्चों को पोषण की श्रेणी मे लायें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ अभिषेक सिंह, मऊ आशुतोष द्विवेदी, बलिया बद्रीनाथ सिंह सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जेडीसी हरिश्चन्द्र वर्मा ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment