.

गम्भीरपुर :: दो स्थानों पर लगी आग, घरेलू सामान के साथ पशु की भी जलकर मौत

गम्भीरपुर :: आजमगढ़ ::  गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में वनवासी बस्ती में रात में रिहायशी मंडई में आग लग गई जिसमें लालमन पुत्र जगदीश की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ज्ञात हो कि लालमन की पत्नी सरेमा देवी अपने 2 पुत्र रोहित 10 वर्ष और पुष्पा 12 वर्ष के साथ अपने रिहायशी मंडई में सो रही थी तभी अचानक रात्रि मेंं मंडई धू.धू कर जलने लगी। सरेमा अपने बच्चों को लेकर किसी तरह बाहर निकली आग की लपट इतनी तेज थी कि अगल-बगल सो रहे लोग शोर सुनकर पहुंच गए। लेकिन तब तक आग की लपटों के कारण पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई, जिसमें सेरमा और उसके बच्चों के शरीर पर पड़े कपड़ों के सिवा सब कुछ जलकर राख हो गया। जिसमें चावल गेहूं चौकी, टीवी,बॉक्स में रखे कपड़े,चावल,गेहू, कपड़े, बैंक पासबुक,आधार कार्ड वोटर कार्ड पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। पीड़िता ने उसने गांव के ही तीनों लोगो के विरूद्व नामजद तहरीर दे आग लगाने का आरोप लगाया है ।
वहीँ दूसरी घटना में गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के सैदमुईया गांव में बीती रात बुधवार को बजरंगी पुत्र दुखी के रिहायशी मंडई में अंगीठी से आग लग जाने के कारण एक मवेशी की जलकर मौत हो गई और रखा सामान अनाज, कपड़ा, रजाई-गद्दा सहित करीब एक लाख का नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। बता दें कि आधी रात को लोग गहरी निद्रा में सो रहे थे और मच्छर के लिए अंगीठी के माध्यम से धुआं सुलगाया गया था , देर रात करीब 1 बजे अंगीठी से आग लगी तो मंडई में बांधी गई भैंस ने चिल्लाना शुरू किया जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक भैंस भी आग की चपेट में आ गयी थी। शोर-शराबे के बाद पड़ोसियों की नींद खुली और नल और बाल्टी लेकर पानी डालने का काम शुरू कर दिए । तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी और सब कुछ खाक हो चुका था। राजस्व टीम के लेखपाल राज नारायण यादव व पशु चिकित्सा अधिकारी गम्भीरपुर डा. रमेश सूचना पाकर बजरंगी के घर पहुंचे और मुआयना कर वापस चले गए। बताया जा रहा है बजरंगी की हालत काफी दयनीय है और वह की खेती-बारी करके किसी तरह से जीवन यापन करता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment