.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर :: सैकड़ों बच्चों ने भव्य रूप से निकाली स्कूल चलो अभियान रैली


बिंद्रा बाजार:: आजमगढ़ :: ब्लॉक मुहम्मदपुर के बिंद्रा बाजार से सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो रैली का भव्य आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार के द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,विशिष्ट अतिथि नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आज़मगढ़ देवेंद्र कुमार पांडेय रहे और आए हुए अतिथियों ने स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर सुबह 9:00 शुभारम्भ किया।  रैली में ब्लॉक के एक हजांर से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने इस गर्मी में भी अपने साहस का परिचय देते हुए लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय किया जिसने बिंद्रा बाजार के मेहनगर रोड, लालगंज रोड, आज़मगढ़ रोड पर घूम कर नारा लगाया कि लड़की लड़का सभी पढ़ाओ ,शिक्षा अधिकार हमारा, हम सुधरे सुधरे जग सारा ,विद्या सब धनो में श्रेष्ठ है, शिक्षा वही जो संस्कार दे ,सत्यमेव जयते , श्रमेव जयते, घर-घर शिक्षा दीप जलाओ, एक भी बच्चा छूट गया तो यह अभियान टूट गया, आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे, बकरी नहीं चरायेंगे  स्कूल पढ़ने जाएंगे के नारे लगे।  वहां कार्यक्रम की मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो प्रथम राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों के लिए पानी से लेकर जलपान तक की व्यवस्था भी की गई थी। शिक्षा की जागरूकता के लिए बच्चों द्वारा नारे लगाते हुए बाजार का भ्रमण किया गया जहाँ उन्हें स्थानीय जनता का पूरा प्रोत्साहन मिला । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आह्वान किया गया की सभी लोग अपने 6 से 14 वर्ष के बच्चों का निःशुल्क प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराये , वही बी एस ए देवेंद्र कुमार पांडे इस कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुए । उन्होंने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी की तारीफ करते हुए बधाई दिए। शासन की मंशा के अनुसार स्कूलो में निःशुल्क पुस्तकें, ड्रेस,बैग,जूता मोजा, स्वेटर, पौष्टिक भोजन, फल और दूध का वितरण किया जाता है।इस अवसर अबु गनीम ,घनश्याम उपाध्याय , धर्मेन्द्र चंद्रधारी सरोज ,अमरनाथ पांडे, हरेंद्र यादव सत्यदेव यादव ,सुधा यादव ,सरोज राय ,शशि शर्मा ,रंजना सिंह आरती सिंह , शिव प्रकाश और अध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर द्वारा अतिथियों के प्रति आभार देते हुए कहा कि यह आयोजन आप लोगों का सफल आयोजन है और इस तरह के आयोजनों से जहां अभिभावक अपने बच्चों को इस व्यवस्था में देख कर अति प्रसन्न और मंत्रमुग्ध अति प्रसन्न और मंत्रमुग्ध होते हैं जिससे बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी और आभार व्यक्त किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment